EMAIL

info@kagal.in

Call Now

8104751993

72 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।

  • Home
  • News
  • 72 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।
72 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।

26
Jan

72 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।

आज 26 जनवरी 2021 को 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर  पर शिक्षामित्र युवा समाजसेवी,  भामाशाह व ग्राम पंचायत कागल से सरपंच उम्मीदवार रहे श्रीमान रामदयाल जी डूडी ने ग्राम पंचायत कागल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कागल , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका कागल , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरगीया कला, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरगीया खुर्द में बालक बालिकाओं को खेलकूद के रूप में प्रेरणा देते हुए उन्हें स्कूलों में झूले बनाकर वितरित किए जिसका ग्रामीणों ने तहे दिल से आभार व्यक्त किया ।

डूडी ने बताया कि समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों को अपने बालक बालिकाओं को पढ़ने के लिए और अच्छी से अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रेरित करना चाहिए , शिक्षित बालक ही एक अच्छे समाज अच्छे राष्ट्र की भविष्य निर्माता है । राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका है, बालिकाओं को इसी तर्ज पर बराबर का हिस्सा मिले उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त समस्त अधिकारों में वंचित न रहे, इसके लिए उन्हें शिक्षा के अग्रणी क्षेत्र में लाना होगा और सभी से निवेदन किया की बालक बालिकाओं को आगे से आगे पढ़ाते रहें बीच में ड्रॉपआउट ने करें और शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहे बच्चे मनोरंजन ,खेलकूद , सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में अग्रणी रहे इसके लिए विद्यालय शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से निवेदन किया कि आप बालक बालिकाओं को अच्छी से अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराएं। इसमें सरकार भी हर मुहाने पर तैयार है और ग्रामीण जन भी आप का शत-प्रतिशत सहयोग करने के लिए तैयार हैं । 

विद्यालय प्रधानाध्यापक दुर्गा राम सारण, रतनाराम , महेंद्र  टाक, रामनिवास मुंडेल, आदि ने रामदयाल डूडी का खेलकूद सामग्री भेंट करने पर आभार व्यक्त किया। हम उन का तहे दिल से हार्दिक आभार धन्यवाद व्यक्त करता हूं।