आज यानी 26 जनवरी (26 January) को भारत अपना 72वां गणतंत्र दिवस (India Republic Day) मना रहा है. गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर ग्राम पंचायत कागल के सरपंच श्री जगदीश जी डूडी ने पहली बार नव गठित ग्राम पंचायत कागल में ध्वजा रोहण किया गया व सभी ग्रामवासियो से अनुरोध किया कि ज्यादा - ज्यादा संख्या में अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में एडमिशन करवाए ताकि ग्राम पंचायत कागल में भी कक्षा दसवीं तक विद्यायल को बनाया जा सके | समारोह में उपस्थित सरपंच जगदीश जी डूडी , पूर्व सरपंच प्रतिनिधि कुमाराम जी डूडी , उप सरपंच रामनिवास जी सुथार , महेंद्र जी डूडी , दी सर्वोदय स्कूल सारण नगर के संस्थापक राजू जी डूडी , पप्सा सेठ गाँधी धाम , सुभाष जी कटनी एवं अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे